Skip to main content

Tiktok Ban In India । भारत ने बन हुए चायनीज ऍप्स । 59 Apps Ban In India

आज 29 जून 2020 को Government of India ने tiktok ओर बाकी Chinese ऍप को बन कर दिया है। जी ह इन सब हालात को देखते हुए ये एक आंच फैसला लिया गया है। china के साथ अब जो स्तिथी उपस्थिति हो रही थी उसके कारण यह निर्णय लोय गया है। और इस निर्णय का हमे स्वागत कर्मा चाइये।





बस चीन के तरफ से जो होरा है उसका जवाब देने के लिए नही तोह बलिक सेक्युरिटी रीज़न के चलते ये निर्णय लिया गया है। हम रोज़ playstore से कोई न कोई ऍप डाउनलोड करते है। जीने हैम बिना जाने अपने फ़ोन में install कर देते है यह जाने बिना की ये ऍप किसने डेवेलोप किया है। क्या यह ऍप आपके लिए सेफ है? क्या यह सब ऍप इनस्टॉल करके आप आपकी सिक्योरिटी ओर प्राइवेसी से समझौता कर रहे है? क्या आपको लगता है ऎसे ऍप जो शायद आपके डेटा चुराते है?

इन सब का जवाब है हो सकता है, हा दौतो हमे सब जानकारी नही मिलती है कि कोनसा ऍप सेफ है और कोनसा नही है। हम बस अपनो जरूरत के हिसाब से कोई भी ऍप बिना जाने बिना ये देखे की ये ऍप सेफ है या नही हम उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर देते है। और जबकि हमारे फ़ोन में कई बैंक या क्रेडिट या एटीएम कार्ड के डिटेल हो सकती है। और शायद वो डेटा जो आपका पर्सनल है आप खुद उसे उस ऍप के ओनर को दे देते है या ये मान लीजिए कि उन्हें परमिशन दे देते है जिसे वो सारा डेटा जो हमारा पर्सनल था वह एक क्लिक में उस हैकर या ऍप डेवलपर के पास जा सकता है।

अब जिस तरह का माहौल बन चुका है भारत और चीन के बीच मे उसे यही लगता है कि चीन कुछ भी कर सकता है। और ऐसे मामले में चीन का भरोसा किया जा सकता नही है। चीन का वेव्हार पहले से ही संदय जनक था। चीन ने हमेशा प्रयास किया है कि वह भारत और बाकी देशों में से सुपर पावर बने। और उसे पूरा करने के लिए चीन कुछ भी ककर सकता है।

क्या आपको पता है US आर्मी ने भी tiktok को Ban कर दिया है । जिहा सेक्युरिटी रीज़न के वजहसे US आर्मी ने भी tiktok को ban कर दिया था। यह ऍप एक चिनी कमपनी द्वारा बनाया गया है। US आर्मी के जो स्पोक्सवुमन, एलटी कोल रोबिन ओछो, उन्होंने यह जानकारी दी कि यह ऍप एक साइबर थ्रेट है।

साइबर थ्रेट क्या होता है?
साइबर थ्रेट या साइबर सेक्युरिटी थ्रेट यह एक विद्ववेषपूर्ण काम है जो डेटा डैमेज करता है, या जो डेटा चुराता है ओर जो डिजिटल जीवन को सामान्य रूप से बाधित कर देता है। आप सभी गूगल यूज़ कर ते है आप सभी गूगल करके देख सकते है कि कितने साइबर थ्रेट खतरनाक हो सकते है। इसी लिए यह बोहोत जरूरी हो गया है कि हम अपने आप को साइबर थ्रेट से बचाए ओर खास कर हमें तब ज्यादा सतर्क होना चाइये जब बात देश की हो।

साइबर थ्रेट के कुछ प्रकार
Ransomware
Phishing
Data leakage
Hacking
Insider threat
यह कुछ साइबर थ्रेट के प्रकार है।

अब सवाल ये आता है कि क्या कोई ऍप आपका डेटा चोरी कर सकता है?? क्या आपके फ़ोन से डेटा चुराना मुमकिं है? क्या सचमे चीनी ऍप आपका डेटा चोरी कर सकते है ? या साइबर अटैक आपके फ़ोन पर हो सकता है?
आपको पता होगा कोई भी ऍप इनस्टॉल करने के बाद आपसे वो ऍप तरह तरह की परमिशन मांगता है जैसे कि स्टोरेज परमिशन, लोकेशन परमिशन, कैमरा परमिशन, माइक्रोफोन परमिशन, ओर अन्य तरह तरह की परमिशन मांगता है। और हैम भी बिना सोचे समझे हम उस ऍप को सारी परमिशन दे देते है। बिना ये सोचे कि उस ऍप को इन सारी परमिशन की जरूरत है या नही? मैन लीजिये आप एक पीडीएफ ट्रांसफर या स्कैनर का ऍप डाउनलोड करते है तोह उस ऍप को बस आपके कैमरा ओर स्टोरेज की परमिशन की जरूरत है। कैमरा की परमिशन इस लिए की वो फ़ोटो कैप्चर कर सके और स्टोरेज की इस लिए की वो उस स्कैन किये हुए फ़ोटो को आपके गैलरी में सेव कर सके पर क्या वो सिर्फ इन दो ही चीजो की परमिशन मांगता है ? नही वो ऍप हमसे लोकेशन की परमिशन मांगेगा, माइक्रोफोन की मांगेगा, अब आप ही सोचिये की क्या उस ऍप को वाकई में लोकेशन ओर माइक्रोफोन की परमिशन की जरूरत है क्या? जवाब है नही पर फिर भी हमसे वो सारी परमिशन मांगता है अगर परमिशन नही दी तो वह ऍप चालू ही नही होती है।

क्या आपकी ओर हमारी बाते कोई सुन रहा है?

जी हा अगर हम माइक्रोफोन की जब परमिशन देते है तब ऐसा हो सकता है कि कोई हमारी बाटे ट्रैक कर सकता है। हैम क्या बात करते है वो सुन सकता है। कभी आपके साथ हुआ है? कि आप किसी चीज़ के बारेमे बात करे हो और जब आप फोन में कोई ऍप ओपन करते है तब वही चीज़ हमारे सामने आ जाती है।

Security risks
UC browser - यह ऍप उसके अल्गोरिथम का इस्तेमाल करके यह ऍप आपके एक्टिविटी पे ध्यान रख सकता है। और यह ये बात भी कंट्रोल करता है कि क्या आपको देखना चाइये।

Tiktok- टिकटोक पे भी आप देख सकते है कि आप का डेटा चुराया जाता है और उसे चीन में भेज दिया जाता है। टिकटोक पर कैलिफ़ोर्निया फेडरल कोर्ट में भी लॉसूट फ़ाइल किया है। इस लॉसूट में भी यह आरोप लगाए गए थे कि टिकटोक ड्राफ्ट में सेव किये गए वीडियो भी बिना आपके अनुमति के वो डेटा ले लेते है। टिकटोक कि पॉलिसीस भी काफी अस्पष्ट है।


जैसे कि हम बात करे थे कि टिकटोक सहित अन्य 58 ऍप्स को भारत मे बन कर दिया है। सरकारी अधिसूचना में, सरकार ने कहा की सेक्शन 69A information technology act ओर उसके अन्य प्रोविशनप्रक्रिया और सुरक्षा उपायों) के नियमों का इस्तेमाल करते हुए के नियमों, सार्वजनिक नियमों द्वारा पहुँच के अवरोधन के लिए पढ़ा जाता है। 2009 और खतरों की उभरती प्रकृति के मद्देनजर 59 एप्स को ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है क्योंकि उपलब्ध सूचनाओं के मद्देनजर वे ऐसी गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही हैं। "

GOVT द्वारा बन की गई CHINESE APPS की पूर्ण सूची:

1. TikTok

2. Shareit

3. Kwai

4. UC Browser

5. Baidu map

6. Shein

7. Clash of Kings

8. DU battery saver

9. Helo

10. Likee

11. YouCam makeup

12. Mi Community

13. CM Browers

14. Virus Cleaner

15. APUS Browser

16. ROMWE

17. Club Factory

18. Newsdog

19. Beutry Plus

20. WeChat

21. UC News

22. QQ Mail

23. Weibo

24. Xender

25. QQ Music

26. QQ Newsfeed

27. Bigo Live

28. SelfieCity

29. Mail Master

30. Parallel Space 31. Mi Video Call - Xiaomi

32. WeSync

33. ES File Explorer

34. Viva Video - QU Video Inc

35. Meitu

36. Vigo Video

37. New Video Status

38. DU Recorder

39. Vault- Hide

40. Cache Cleaner DU App studio

41. DU Cleaner

42. DU Browser

43. Hago Play With New Friends

44. Cam Scanner

45. Clean Master - Cheetah Mobile

46. Wonder Camera

47. Photo Wonder

48. QQ Player

49. We Meet

50. Sweet Selfie

51. Baidu Translate

52. Vmate

53. QQ International

54. QQ Security Center

55. QQ Launcher

56. U Video

57. V fly Status Video

58. Mobile Legends

59. DU Privacy

हमे इस फ़ैसले का सम्मान करना चाइये क्योकि यह हमारे राष्ट्र सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हो गया है। ओर कुछ लोग ऐसे भी है कि उन्हें इस डिसिजन से ओर एक मौका मिल जाएगा प्रोटेस्ट करनेका मौका मिल जाएगा।
पर जब देश का सवाल आता है हमें सबको साथ मे आना चाइये ओर इस फैसले का सम्मान कर्मा चाइये।

Comments

Popular posts from this blog

एंड्राइड मोबाइल के लिए टॉप बेस्ट ऍप्स। best camera apps फ़ॉर android smartphones

पिछले ब्लॉग में हमने जाने कुछ कैमरा के फीचर जो आजकल सभी एडवांस फोन में है। हमने जाना कि कैसे हम उन सब मोड ओर फीचर्स का इस्तेमाल करके हम हमारी फोटोग्राफी को एक अलग लेवल तक लेके न सकते है। हमने जाना कि कैसे हम नार्मल मोदर से photography कर सकते है कैसे ओर किस समय हमें वाइड एंगेल photography करनी चाइये ओर कैसे हम हमारे फोन से बेहतर मैक्रो फोटोग्राफी कर सकते है। जो फीचर्स हमने बताये थे वो पहेल से ही फोन में थे हमने तो बाद बताया कि कैसे ओर कब उसे इस्तेमाल कर्मा चाइये। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आपके फोन में दिए हुए कैमरा को ओर बेहतर बना सकते है कुछ आप्लिकेशन की मद्दत से कैसे हम अपने कैमरा से ज्यादा दे ज्यादा फायदा ओर अछि फोटोग्राफी कर सकते है। अब आप सोचनेगे आप के फ़ोन में तोह पहले से ही कैमरा का ऍप है। जिसे आप फ़ोटो खीचते है वो भी अछि फ़ोटो आती है। पर होता क्या है हमारे फोन में जो कैमरा है उसका जो सॉफ्टवेयर है वो कैमरा को पूरी तरह से उसकी पूरी क्षमता से इस्तेमाल नही करता है इस कारण हमें फोटो खीचते वक़्त कुछ कमियों के साथ समझौता करना पड़ता है। अगर कैमरा में वो सारे फीचर्स अगर प...

Amazing Website's । अमेज़िंग वेबसाइट्स

नमस्कार दोस्तो आपका सभी का स्वागत है हमारे हिंदी में है बात - हिंदी में जानकारी ब्लॉग पर  हम सब रोजाना कुछ नया सीखना चाहते है कुछ नई जानकारी प्राप्त करना चाहते है हम आपकी इसी बात को समजते हुए हमारे इस हिंदी में है बात - हिंदी में जानकारी ब्लॉग पर रोज कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग जानकारी मजेदार आर्टिकल इंपॉर्टेंट न्यूज तथा टेक्नोलॉजी की दुनिया की टिप्स & ट्रिक आप तक हिंदी में पहुंचाने का काम करते हैं। आप लोगों तक ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचे यही हमारा मकसद है Amazing वेबसाइट्स तो दोस्तो आज फिरसे हम आपको कुछ intresting जानकारी देने जा रहे है।  आज हम आपको कुछ ऐसे मजेदार वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे इन वेबसाइट के बारे में शायद ही आपने पहले सुना हो। कुछ ऐसे मजेदार वेबसाइट जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।  1. black and white photo convert to colorize photo  https://demos.algorithmia.com/colorize-photos   हमारे पास  घर में बोहोत सारी पुरानी फोटो संभाल कर रखी  होती है हमरी पुरानी हर फोटो में कुछ न कुछ यादें जुड...

smartphone photography Tips in hindi । स्मार्टफोन से करना है शानदार फोटोग्राफी, तस्वीरे तो ये टीप्स है काम की।

 Smartphone photography एक ऐसा नया ट्रेंड है जो सभी सीखना चाहेंगे। ओर अगर वो हिंदी में हो तो हमे ओर भी अच्छी तरिकसेसे कर सकते है।  हर कोई अपने फोन से बेहतर से बेहतर फ़ोटो निकाला चाहता है। आजकल सभी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोन से फ़ोटो क्लिक करके डालते है।   इसलिए हम आज आपको smartphone photography के बारेमे जानकारी देंगे। आप सबका एक बार फिर से स्वागत है आपके अपने इस ब्लॉग में जहाँ आपको टेक्नोलॉजी ओर अन्य चीज़ों के बारेमे हिंदी में जानकारी मिलेगी क्योंकि हिंदी मर है बात !  आप ने भी कभी न कभी गूगल पे ढूंढा होगा की mobile photography tricks, या dslr photography tips in hind, mobile photography ideas, या फिर mobile camera tutorial, या फिर अपने फ़ोन का नाम डालकर ढूंढा होगा जैसे की samsung mobile  photography tips, पर आपको शायद ही हिंदी में कोई कंटेंट मिला होगा पर अब आप निचिंत रहे क्योंकि हमारा और आपका ये ब्लॉग पढ़कर कभी आप गूगल पर सरच नहीं करेंगे की how to take good photos with phone  आज कल का जमाना ऐसा है कि हम किसी भी चीज़ के बिना रेग सकते है पर मोबाइल फ़ोन के ...