Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सबसे महंगी भारत की फिल्में

सबसे महंगी भारत की फिल्में। Most expensive Movies Of India

सबसे महंगी बॉलीवुड की फिल्में!!! 1 रोबो 2.0 सुपरस्टार रजनीकांत की यह फिल्म 2010 मैं आई सुपरहिट फिल्म रोबो की सीक्वल है। यह फिल्म 29 नवम्बर यहां 2018 में भारत में रिलीज हुई थी । इस का कुल बजट 570 करोड़ था । यह फिल्म अभितक की सबसे महंगी बॉलीवुड की फिल्म है। यह फिल्म एस शंकर ने डायरेक्ट कि थी। इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत , अक्षय कुमार था एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में नजर आते है। इस फिल्म को ए. आर. रहमान ने मुसिक दिया हम यह फिल्म कुल 147 मिनिट की है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का कलेक्शन किया है 2. RRR राइस रोवर रिवॉल्ट यह फिल्म 30 जुलाई 2020 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया इसे अब 8 फरवरी 2021 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का कुल बजट 400 करोड रूपए है। रौद्रम रानम रुधिरम  यह इस फिल्म का तेलुगू नाम है। इस फिल्म को एसएस राजामौली सर ने डायरेक्ट किया है।  इस फिल्म में जूनियर एनटीआर राम चरण और बॉलीवुड के अजय देवगन आलिया भट्ट इन कलाकारों की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर 25 मार्च 2020 को रिलीज किया गया...