Skip to main content

सबसे महंगी भारत की फिल्में। Most expensive Movies Of India

सबसे महंगी बॉलीवुड की फिल्में!!!







1 रोबो 2.0
सुपरस्टार रजनीकांत की यह फिल्म 2010 मैं आई सुपरहिट फिल्म रोबो की सीक्वल है। यह फिल्म 29 नवम्बर यहां 2018 में भारत में रिलीज हुई थी । इस का कुल बजट 570 करोड़ था । यह फिल्म अभितक की सबसे महंगी बॉलीवुड की फिल्म है। यह फिल्म एस शंकर ने डायरेक्ट कि थी।
इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत , अक्षय कुमार था एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में नजर आते है।
इस फिल्म को ए. आर. रहमान ने मुसिक दिया हम
यह फिल्म कुल 147 मिनिट की है।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का कलेक्शन किया है


2. RRR
राइस रोवर रिवॉल्ट यह फिल्म 30 जुलाई 2020 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया इसे अब 8 फरवरी 2021 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का कुल बजट 400 करोड रूपए है। रौद्रम रानम रुधिरम  यह इस फिल्म का तेलुगू नाम है। इस फिल्म को एसएस राजामौली सर ने डायरेक्ट किया है। 
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर राम चरण और बॉलीवुड के अजय देवगन आलिया भट्ट इन कलाकारों की मुख्य भूमिका है।
इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर 25 मार्च 2020 को रिलीज किया गया था।


3. साहों
यह फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज हुई थी। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में प्रभास जिन्होंने बाहुबली जैसे सुपरहिट फिल्म में अपना अभिनय दिखाया था उनके साथ श्रद्धा कपूर ने काम किया है। इस फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ रुपए था। इस फिल्म को तनिष्क बागची , गुरु रंधावा, बादशाह के साथ साथ शकंर - ऐहसन - लॉय ने भी संगीत दिया है। यह फिल्म कुल 170 मिनट की है। इस फिल्म को हिंदी , तमिल और तेलगु में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का कुल कारोबार 450 करोड़ का है।


4. महावीर कर्ण
भारत के प्राचीन महाकाव्य महाभारत के महावीर कर्ण के चरित्र पर आधारित है। यह फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज को फिलहाल रोक दिया गया है और इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। इस फिल्म को आर एस विमल जी ने डायरेक्ट किया है।  इस फिल्म में अभिनेता विक्रम ने कर्ण की और सुरेश गोपी ने दुर्योधन की मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म को मशहूर संगीतकार ए आर रहमान जीने संगीत दिया है। 2016 में इस फिल्म कि घोषणा की गई थी।  फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए है ।


5.बाहुबली 2 द कंकल्यूशन
यह फिल्म एस एस राजमौली ने डायरेक्ट की है। यह फिल्म बाहुबली द बेगेनिंग का सिक्वल है। इस फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राणा दुग्गुभात्ती, रम्या कृष्णन जैसे बेहतरीन कलाकारों अभिनय किया है। इस फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषा में बनाया गया है और बाद ने अन्य भाषाओं में डबिंग की गई। इस फिल्म को 28 अप्रैल 2017 को भारत मेवरिलिज किया गया था। इस फिल्म का कुल बजट 250 करोड़ रुपए था । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब करीब 1810 करोड़ रुपयों की कमाई करते हुए काफी सारे रेकॉर्ड्स तोड़ दिए।


6. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म है। यह फिल्म 8 नवम्बर 2018 में भारत में रिलीज हुई। यह फिल्म कुल 164 मिनट की है। इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान , कटरीना कैफ के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी ने अभिनय किया है। इस फिल्म को यशराज फिल्म के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म को अजय - अतुल की जोड़ी ने संगीत दिया है। इस फिल्म का बजट 220 करोड़ था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 335 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन किया।




7. पद्मावत
पद्मावत एक एपिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में थी। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली जी ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म 25 जनवरी 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। इस फिल्म का संगीत संजय लीला भंसाली जी ने दिया है जो इस फिल्म के डायरेक्ट भी है।  इस फिल्म का कुल बजट 215 करोड़ रुपए का था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 585 करोड़ रूपए की कमाई की।


8. टाइगर जिंदा है
टाइगर जिंदा है यह फिल्म बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की 2012 में आई हुई फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ ने अपना अभिनय साकार किया था। इस फिल्म को विशाल - शेखर की जोड़ी ने संगीत दिया है। यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म का कूल बजट 210 करोड़ रुपए इतना था। यह फिल्म 510 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही।


9. सई रा नरसिम्हा रेड्डी
सई रा नरसिम्हा रेड्डी यह एक एपिक एक्शन फिल्म है । इस फिल्म को सुरेंद्र रेड्डी जी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को 2 अक्टूबर 2019 में भारत में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में साउथ के अभिनेता चिरंजीवी ने अभिनय किया है उनके साथ साथ तमन्ना भाटिया और नयनतार  जैसी अभिनेत्रियों ने भी अपना अभिनय दिखाया है। यह फिल्म कुल 170 मिनट किकफिलम है।  इस फिल्म को हिंदी और तेलगुं में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का बजट कुल 200 करोड़ था।




10. दरबार
दरबार फिल्म साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म है। इस फिल्म को 9 जनवरी 2020 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को ए आर मुरुगादॉस द्वारा डायरेक्ट किया गया था। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा सुनील शेट्टी नयनतारा निवेदिता थॉमस जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। इस फिल्म को अनिरुद्ध रविचंद्र ने संगीत दिया है। यह फिल्म कुल 150 मिनट की है। इस फिल्म को हिंदी और तमिल में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का कुल बजट 200 करोड़ था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का कलेक्शन किया।

Comments

Popular posts from this blog

एंड्राइड मोबाइल के लिए टॉप बेस्ट ऍप्स। best camera apps फ़ॉर android smartphones

पिछले ब्लॉग में हमने जाने कुछ कैमरा के फीचर जो आजकल सभी एडवांस फोन में है। हमने जाना कि कैसे हम उन सब मोड ओर फीचर्स का इस्तेमाल करके हम हमारी फोटोग्राफी को एक अलग लेवल तक लेके न सकते है। हमने जाना कि कैसे हम नार्मल मोदर से photography कर सकते है कैसे ओर किस समय हमें वाइड एंगेल photography करनी चाइये ओर कैसे हम हमारे फोन से बेहतर मैक्रो फोटोग्राफी कर सकते है। जो फीचर्स हमने बताये थे वो पहेल से ही फोन में थे हमने तो बाद बताया कि कैसे ओर कब उसे इस्तेमाल कर्मा चाइये। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आपके फोन में दिए हुए कैमरा को ओर बेहतर बना सकते है कुछ आप्लिकेशन की मद्दत से कैसे हम अपने कैमरा से ज्यादा दे ज्यादा फायदा ओर अछि फोटोग्राफी कर सकते है। अब आप सोचनेगे आप के फ़ोन में तोह पहले से ही कैमरा का ऍप है। जिसे आप फ़ोटो खीचते है वो भी अछि फ़ोटो आती है। पर होता क्या है हमारे फोन में जो कैमरा है उसका जो सॉफ्टवेयर है वो कैमरा को पूरी तरह से उसकी पूरी क्षमता से इस्तेमाल नही करता है इस कारण हमें फोटो खीचते वक़्त कुछ कमियों के साथ समझौता करना पड़ता है। अगर कैमरा में वो सारे फीचर्स अगर प...

Amazing Website's । अमेज़िंग वेबसाइट्स

नमस्कार दोस्तो आपका सभी का स्वागत है हमारे हिंदी में है बात - हिंदी में जानकारी ब्लॉग पर  हम सब रोजाना कुछ नया सीखना चाहते है कुछ नई जानकारी प्राप्त करना चाहते है हम आपकी इसी बात को समजते हुए हमारे इस हिंदी में है बात - हिंदी में जानकारी ब्लॉग पर रोज कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग जानकारी मजेदार आर्टिकल इंपॉर्टेंट न्यूज तथा टेक्नोलॉजी की दुनिया की टिप्स & ट्रिक आप तक हिंदी में पहुंचाने का काम करते हैं। आप लोगों तक ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचे यही हमारा मकसद है Amazing वेबसाइट्स तो दोस्तो आज फिरसे हम आपको कुछ intresting जानकारी देने जा रहे है।  आज हम आपको कुछ ऐसे मजेदार वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे इन वेबसाइट के बारे में शायद ही आपने पहले सुना हो। कुछ ऐसे मजेदार वेबसाइट जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।  1. black and white photo convert to colorize photo  https://demos.algorithmia.com/colorize-photos   हमारे पास  घर में बोहोत सारी पुरानी फोटो संभाल कर रखी  होती है हमरी पुरानी हर फोटो में कुछ न कुछ यादें जुड...

smartphone photography Tips in hindi । स्मार्टफोन से करना है शानदार फोटोग्राफी, तस्वीरे तो ये टीप्स है काम की।

 Smartphone photography एक ऐसा नया ट्रेंड है जो सभी सीखना चाहेंगे। ओर अगर वो हिंदी में हो तो हमे ओर भी अच्छी तरिकसेसे कर सकते है।  हर कोई अपने फोन से बेहतर से बेहतर फ़ोटो निकाला चाहता है। आजकल सभी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोन से फ़ोटो क्लिक करके डालते है।   इसलिए हम आज आपको smartphone photography के बारेमे जानकारी देंगे। आप सबका एक बार फिर से स्वागत है आपके अपने इस ब्लॉग में जहाँ आपको टेक्नोलॉजी ओर अन्य चीज़ों के बारेमे हिंदी में जानकारी मिलेगी क्योंकि हिंदी मर है बात !  आप ने भी कभी न कभी गूगल पे ढूंढा होगा की mobile photography tricks, या dslr photography tips in hind, mobile photography ideas, या फिर mobile camera tutorial, या फिर अपने फ़ोन का नाम डालकर ढूंढा होगा जैसे की samsung mobile  photography tips, पर आपको शायद ही हिंदी में कोई कंटेंट मिला होगा पर अब आप निचिंत रहे क्योंकि हमारा और आपका ये ब्लॉग पढ़कर कभी आप गूगल पर सरच नहीं करेंगे की how to take good photos with phone  आज कल का जमाना ऐसा है कि हम किसी भी चीज़ के बिना रेग सकते है पर मोबाइल फ़ोन के ...