Skip to main content

smartphone photography Tips in hindi । स्मार्टफोन से करना है शानदार फोटोग्राफी, तस्वीरे तो ये टीप्स है काम की।

 Smartphone photography एक ऐसा नया ट्रेंड है जो सभी सीखना चाहेंगे। ओर अगर वो हिंदी में हो तो हमे ओर भी अच्छी तरिकसेसे कर सकते है।  हर कोई अपने फोन से बेहतर से बेहतर फ़ोटो निकाला चाहता है। आजकल सभी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोन से फ़ोटो क्लिक करके डालते है।   इसलिए हम आज आपको smartphone photography के बारेमे जानकारी देंगे। आप सबका एक बार फिर से स्वागत है आपके अपने इस ब्लॉग में जहाँ आपको टेक्नोलॉजी ओर अन्य चीज़ों के बारेमे हिंदी में जानकारी मिलेगी क्योंकि हिंदी मर है बात ! 

आप ने भी कभी न कभी गूगल पे ढूंढा होगा की mobile photography tricks, या dslr photography tips in hind, mobile photography ideas, या फिर mobile camera tutorial, या फिर अपने फ़ोन का नाम डालकर ढूंढा होगा जैसे की samsung mobile  photography tips, पर आपको शायद ही हिंदी में कोई कंटेंट मिला होगा पर अब आप निचिंत रहे क्योंकि हमारा और आपका ये ब्लॉग पढ़कर कभी आप गूगल पर सरच नहीं करेंगे की how to take good photos with phone 





आज कल का जमाना ऐसा है कि हम किसी भी चीज़ के बिना रेग सकते है पर मोबाइल फ़ोन के बिना नही। मोबाइल ने हमारे जीवन मे ऐसी जगह बनाई है शायद ही उसे कोई और ले पाए। पहले हम गणित के लिए कैलक्यूलेटर का इस्तेमाल करते थे उसी प्रकार से घड़ी का समय देखने के लिए ओर गजर का सुबह उठने के लिए। अब तो मोबाइल फोन ने कंप्यूटर को भी टेकओवर कर लिया है अब सारे कप्यूटर के फ़ीचर्स मोबाइल फोन में है।

उसी प्रकार आज मोबाइल फोन ने कुछ समय से DSLR कैमरा को भी पीछे छोड़ दिया है। आपको सभी को याद होगा कि हम सब कैसे पहले वो रोल वाला कैमरा उसे करते थे। जैसे जैसे समय बदल वैसे वैसे कैमरा भी नया मार्किट में नए फ़ीचर्स के साथ आते गया। पर ऐसा किसी ने सोचा भी नही था कि एक दिन एसा आएगा जब हम कैमरा से होने वाले सभी तरह की फोटोग्राफी हम अपने छोटेसे फोन में उतने ही अच्छेसे कर सकेंगे।

पहले मोबाइल में 2 मेगा पिक्सेल का कैमरा आता था उसे ही फ़ोटो निकाल के हुम् खुश होते थे। उसके बाद 5 MP वाला कैमरा आया और अब तो दोस्तो 108 MP वाला भी camera फोन में है ऐसी कही स्मार्ट फ़ोन डेवलपर कम्पनीज है जिन्होंने स्मार्ट फोन में 108 MP वाला camera दिया है। और अब तो Xray वाला camera भी आया है।

आपने गूगल ओर इंस्टाग्राम इस दोनो प्लेटफार्म में फोन फोटोग्राफी देखी होगी। तोह उसे करने के लिए आप कोई भी स्मार्ट फ़ोन से फोटोग्राफी कर सकते है।आज कल सभी फोन में 3 से 4 कैमरा होते है। wide angle, macro, ओर potrait blur करने के लिए एक कैमरा होता है। तोह आप भी उन सब का उसे करके बोहोत अछि फोटोज निकल सकते है।


 Panorama | पैनोरमा
दोस्तो हम कही बार बाहर घूमने जाते है। कभी मॉल या कमी पिकनिक के लिये। जैसे की मान लीजिए कि अब बरसात या ठंडी का मौसम चालू होने वाला है तो हम में से कही लोग बाहर घूमने जाते है जैसे कि ट्रैकिंग पे या कोई डैम में या कोई ऐसी जगह जहासे हम बरसात या ठंड का मज़ा ले सके या कोइ हिलस्टेशन ही क्यों न हो। 




NORMAL MODE 

PANORAMA MODE 


हम फ़ोटो निकाल ना पसंद करते है। पर हम वोई नॉर्मल camera से फ़ोटो खीचने लगते है। पर आपको पता है आप अपने कैमेरा में दिए हुए panorama मोड का यूज़ करके एक अछि ओर ड्रामाटिक फ़ोटो खीच सकते है जिसे देख कर लोग आपकी प्रशंसा करने लगेंगे।




 Wide Angle photography
दोस्तों आप सभी के फोन में एक और कैमरा होगा जिसका उपयोग वाइड एंगल फोटोग्राफी के लिए किया जाता है पहले क्या होता था एक गो प्रो नामक एक छोटा सा कैमरा था जिसमें हम वाइड एंगल फोटोग्राफी कर सकते थे पर अब बहुत से फोन में वाइड एंगल कैमरा दिया जाता है 10,000 से लेकर हर एक अच्छे फोन में वाइड एंगल कैमरा दीया ही होता है आपके फोन में भी वाइड एंगल कैमरा का ऑप्शन होगा ही। पर उसका इस्तेमाल कब करे? आप वाइड एंगल कैमरा का उसे जब करे जब अब लैंडस्केप फोटोग्राफी करे हो तब आप वाइड एंगल कैमरा का इस्तेमाल कर सकते है और जभी भी आपको क्रिएटिव फोटो क्लिक करने हैं तब आप वाइड एंगल कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।



Normal mode 

Wide angle mode available in phone




Macro Photography
दोस्तों Macro Photographyएक ऐसी फोटोग्राफी है जिसे आप पहले सिर्फ और सिर्फ डीएसएलआर कैमरा के मदद से ही खींच सकते थे पर अब सभी फोन में माइक्रो का ऑप्शन दिया होता है या माइक्रो कैमरा भी दिया होता है उसे यूज़ करके आप सब्जेक्ट के बहुत करीब जाकर फोटो खींच सकते हैं मान लीजिए अगर आप इसी गार्डन में है और आपको कोई अच्छा सा फूल दिखता है तो आप सिर्फ फूल का लंबे से फोटो लेते थे पर अब फूलके बहुत ही नजदीक जाकर फोटो क्लिक कर सकते हैं और उस फोटो में उस फूल की काफी डिटेल दिखेंगे मान लीजिएकी फूल पर कोई मधुमक्खी बैठी है आप उसका भी अच्छे से फोटो निकाल सकते हैं अब छोटी सी छोटी चीजों का फोटो माइक्रो फोटोग्राफी से निकाल सकते है माइक्रो फोटोग्राफी में बस आपको इतना करना होता है कि आप सब्जेक्ट के बहुत करीब जाकर फोटो निकालें जिससे कि उस सब्जेक्ट की हमें डिटेलिंग अच्छे से देख पाए माइक्रो फोटोग्राफी का इस्तेमाल आप फूल या दूसरे छोटे इंसेक्ट का फोटो निकालने के लिए कर सकते हैं।



using macro mode available in phone



Macro Photography with lense

दोस्तों अगर आप और अच्छी माइक्रो फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो आप एक माइक्रोलेंस भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत ₹200 से स्टार्ट होती है और करीब करीब दो हजार तक की भी लेंस मिलती है उस लेंस में भी 10x और 20x की की लेंस आती है जिससे आप सब्जेक्ट के और नजदीक जाकर और अच्छी और बेहतर फोटो खींच सकते है यह लेंस काफी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर अवेलेबल है आप उसे वहां से खरीद सकते हैं
Macro lens
यह फोटो हमने एक मॅक्रो लेन्स से लिया है आपभी गूगल पार search कारे मॅक्रो लेन्स फॉर स्मार्टफोन।



Portrait mode
आपसभी ने नया स्मार्ट फ़ोन इस वजहसे लिया होगा या सोच कर लिया होगा कि उसका कैमरा अच्छा होना चाहिए और उसमें फोटो ब्लर होनी चाहिए और फोटो ऐसी लगनी चाहिए कि जैसे मानो उसे डीएसएलआर से लिया गया है पहले यह मोड आईफोन में था पर बाद में उसे सभी कंपनियों ने अपने अपने स्मार्टफोन में डाला था और आज लगभग सभी नौ दस हजार के फोन में भी पोट्रेट मॉड का ऑप्शन है जिसका यूज़ करके आप आपकी ब्लर वाली फोटो नहीं सकते हैं जिससे लगेगा कि वह फोटो डीएसएलआर से ली गई है पर उस पोट्रेट मॉड का उपयोग सिर्फ हमारी फोटो लेने के लिए नहीं है तो बल्कि हम उससे काफी सारी चीजों की बेहतर फोटो ले सकते हैं मान लीजिए अगर आपको किसी कॉफी मग की फोटो लेनी हैं तो उस समय भी आप पोट्रेट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपके पास छोटे-छोटे लाइट बल्ब्स है तो आप उसे अपने सब्जेक्ट के पीछे रख सकते हैं और पोट्रेट मोड का इस्तेमाल करके उस सब्जेक्ट का अच्छा फोटो निकाल सकते हैं लाइट पीछे रखने के वजह से वह लाइट ब्लर हो जाएगी और आप का सब्जेक्ट बैकग्राउंड से अच्छी तरह से अलग दिखेगा और उससे एक बेहतर फोटो भी बनेगी। आप portrait photography mobile phone से भी कर सकते है वो भी बेहतर तारिकेसे.



तो यह थी कुछ टिप्स जिसक इस्तेमाल करके आप अपने फोन से बेहतर फोटो ले सकते है इस में हमने सिर्फ मोबाइल में जो फंशन या जो भी फोटोग्राफी क लिए जो ऑप्शन दिए है वही बताये है पर smartphone photography एक ऐसा प्रकार है जिससे आप तरह तरह की photography कर सकते है जैसे की लाइट पेंटिंग, प्रोडक्ट photography, levitation photography, creative photography, और भी अन्य किसम की photography कर सकते है आने वाले अगले ब्लॉग में हम उस सब को कवर करनेकी कोशिश करेंगे


ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए आप हमें जॉइन करे और ऐसे जानकारी प्राप्त करते रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एंड्राइड मोबाइल के लिए टॉप बेस्ट ऍप्स। best camera apps फ़ॉर android smartphones

पिछले ब्लॉग में हमने जाने कुछ कैमरा के फीचर जो आजकल सभी एडवांस फोन में है। हमने जाना कि कैसे हम उन सब मोड ओर फीचर्स का इस्तेमाल करके हम हमारी फोटोग्राफी को एक अलग लेवल तक लेके न सकते है। हमने जाना कि कैसे हम नार्मल मोदर से photography कर सकते है कैसे ओर किस समय हमें वाइड एंगेल photography करनी चाइये ओर कैसे हम हमारे फोन से बेहतर मैक्रो फोटोग्राफी कर सकते है। जो फीचर्स हमने बताये थे वो पहेल से ही फोन में थे हमने तो बाद बताया कि कैसे ओर कब उसे इस्तेमाल कर्मा चाइये। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आपके फोन में दिए हुए कैमरा को ओर बेहतर बना सकते है कुछ आप्लिकेशन की मद्दत से कैसे हम अपने कैमरा से ज्यादा दे ज्यादा फायदा ओर अछि फोटोग्राफी कर सकते है। अब आप सोचनेगे आप के फ़ोन में तोह पहले से ही कैमरा का ऍप है। जिसे आप फ़ोटो खीचते है वो भी अछि फ़ोटो आती है। पर होता क्या है हमारे फोन में जो कैमरा है उसका जो सॉफ्टवेयर है वो कैमरा को पूरी तरह से उसकी पूरी क्षमता से इस्तेमाल नही करता है इस कारण हमें फोटो खीचते वक़्त कुछ कमियों के साथ समझौता करना पड़ता है। अगर कैमरा में वो सारे फीचर्स अगर प...

Amazing Website's । अमेज़िंग वेबसाइट्स

नमस्कार दोस्तो आपका सभी का स्वागत है हमारे हिंदी में है बात - हिंदी में जानकारी ब्लॉग पर  हम सब रोजाना कुछ नया सीखना चाहते है कुछ नई जानकारी प्राप्त करना चाहते है हम आपकी इसी बात को समजते हुए हमारे इस हिंदी में है बात - हिंदी में जानकारी ब्लॉग पर रोज कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग जानकारी मजेदार आर्टिकल इंपॉर्टेंट न्यूज तथा टेक्नोलॉजी की दुनिया की टिप्स & ट्रिक आप तक हिंदी में पहुंचाने का काम करते हैं। आप लोगों तक ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचे यही हमारा मकसद है Amazing वेबसाइट्स तो दोस्तो आज फिरसे हम आपको कुछ intresting जानकारी देने जा रहे है।  आज हम आपको कुछ ऐसे मजेदार वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे इन वेबसाइट के बारे में शायद ही आपने पहले सुना हो। कुछ ऐसे मजेदार वेबसाइट जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।  1. black and white photo convert to colorize photo  https://demos.algorithmia.com/colorize-photos   हमारे पास  घर में बोहोत सारी पुरानी फोटो संभाल कर रखी  होती है हमरी पुरानी हर फोटो में कुछ न कुछ यादें जुड...